ग्राउंड रिपोर्ट: पलवल मस्जिद की पाकिस्तान से फ़ंडिंग का सच
दिल्ली से दो घंटे की दूरी पर उतावड़ मेवाती मुसलमानों का एक पिछड़ा गाँव है जहाँ सोमवार को दर्जनों मीडिया वाले आ धमके. फ़ोकस में थी एक मस्जिद जो बाहर से जितनी छोटी औ र अधूरी थी अंदर से उतनी ही बड़ी और सुंदर. खुलफ़ए राशिदीन मस्जिद इतनी बड़ी है कि आस पास के गावों के 15 हज़ार मुसलमान एक साथ अंदर नमाज़ अदा कर स कते हैं. लेकिन मैं जब वहां पहुंचा तो मस्जिद काफ़ी खाली थी. छोटी बच्चियां और बच्चे क़ुरान पढ़ते ज़रूर नज़र आए. मुझसे कहा गया कि ये मस्जिद भी है और मदरसा भी. इन दिनों ये मस्जिद सुर्ख़ियों में है. राष्ट्रीय जाँच एजेंसी या एनआइए का इल्ज़ाम है कि मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान ने पाकिस्तान के हाफ़िज़ सईद (जमात उद दावा प्रमुख ) की संस्था से पैसे लेकर मस्जि द बनाई है. इमाम सलमा न पिछले महीने गिरफ़्तार कर लि ए गए. उनके साथ दो और लोगों को गिरफ़्तार किया गया. लेकिन गाँव के अधिकतर लोग इमाम सलमान पर लगे इ ल्ज़ाम को ग़लत मानते हैं. माजिद का निर्माण 1998 में शुरू हुआ था और इसका उद् घाटन 2010 में हुआ. मुझे बता या गया कि अब तक इस पर 2 करोड़ रुपए खर्च किये जा चु के हैं. इसके निर्माण...